मनकापुर क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार चरम पर है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम लिदेहना ग्रंट सहित आसपास के इलाकों में दिन-रात JCB व ट्रैक्टरों से मिट्टी की खुदाई हो रही है। सड़कों पर मिट्टी लदे वाहनों से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। एक ऑडियो में पुलिस को रुपये देने का दावा किया जा रहा है। रविवार 4 बजे CO ने बताया कि शिकायत मिली है जांच की जा रही है।