कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर— सिंघनपुर गांव में महानदी के गुंडेहा घाट पर एक युवक का शव हाथ-पैर बंधी अवस्था में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। शव की हालत को देखते हुए मामला सीधे तौर पर हत्या का प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलते ही विजयराघवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, घटना स्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी गई है।