कसिया: गड़हिया में सहायक निर्वाचन अधिकारी पारितोष मिश्रा के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई।
गड़हिया में सोमवार को सहायक निर्वाचन अधिकारी पारितोष मिश्रा के नेतृत्व में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। यह क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से होते हुए गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। इस दौरान मतदाताओं में मतदान पर्ची का भी वितरण किया गया। सोमवार को दोपहर बाद एआरओ राजस्व टीम के साथ विद्यालय पर पहुंचे और जागरूकता रैली निकाली गई।