खगड़िया: सैदपुर गांव में पटना एनआईए टीम ने सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर के घर छापेमारी की, हड़कंप मचा
पटना की एनआई की टीम ने ज़िले के मानसी थानान्तर्गत सैदपुर गांव में सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर मो. हादी के घर छापेमारी की। छापेमारी के लिए आधा दर्जन अधिकारियों की टीम सुबह चार बजे ही पहुंच गई थी। जो लगभग पांच घंटे घर मे लैपटॉप, मोबाइल आदि की जांच की। वही घर की तलाशी ली। जांच से परिजनों में हड़कंप दिखा। टीम दीवार में मेटल डिटेक्टर लगाकर कोई विस्फोटक पदार्थ घर में छु