हसपुरा: हसपुरा बाजार के नरसंन रोड में ट्रैक्टर और बाइक की हुई टक्कर, बाइक पर सवार महिला की हुई मौत
हसपुरा बाजार के नरसंन रोड में बुधवार को ट्रैक्टर व बाइक में टक्कर है गई। जिससे बाइक पर सवार जखौरा गांव निवासी रमेश यादव कि 55 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी कि मौत हो गई।बताया जाता है कि महिला बैंक आई थी। घर लौटने के क्रम में ट्रैक्टर व बाइक कि टक्कर में दुर्घटना हो गई और महिला कि मौत हो गयी।