रजौन: भुसिया रोड पर झोपड़ी से मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव, ठंड से मौत की आशंका, पुलिस ने की पहचान की अपील
डीएन सिंह भुसिया कॉलेज रजौन के पीछे स्थित भुसिया रोड में रविवार को एक झोपड़ी से करीब 65 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई । जानकारी के अनुसार मृतक बीते कुछ दिनों से भुसिया रोड किनारे स्थित झोपड़ी में रह रहा था । बताया जा रहा है कि वह राहगीर था और उसके पास रहने व ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त साधन नहीं थे ।