पुरवा: उन्नाव: पीड़ित परिवार से मिलने बखतखेड़ा पहुंचे मौरावां नगर पंचायत अध्यक्ष, 3 सगे भाइयों की सड़क हादसे में हुई थी मौत
Purwa, Unnao | Nov 9, 2025 बिहार थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मौरावां के बखतखेडा के 03 सगे भाइयों की मौत हो गयी थी। शव घर पहुचते ही कोहराम मच गया , जिसके बाद लोग मृतक भाइयो के घर पहुच दुख व्यक्त कर रहे है। पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी थी। जिसके बाद बाइक में सवार तीनो भाइयों ने एक एक कर दम तोड़ दिया । मौरावां के नगर पंचायत अध्यक्ष आज दुखी परिवार से मिलने पहुचे है।