बरकागाँव: नवोदय विकास फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में वर्तमान ने जीती ट्रॉफी, विधायक रोशन लाल भी हुए शामिल
नवोदय विकास फुटबॉल टूर्नामेंट में छपेरवा (सांढ़) में प्रखंड के कुल 32 टीमों ने भाग लिया था।जिसका फाइनल मुकाबला चेलंगदाग फुटबॉल क्लब चेलंगदाग बनाम लिटिल स्टार फुटबॉल टीम बरतुआ के बीच खेला गया।जिसमें प्लेंटी सूट में बरतूआ ने 2 गोल से बढ़त बनाकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।टूर्नामेंट का विधिवत आगाज बतौर मुख्य अतिथि विधायक रौशनलाल चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय ।