हेरहंज: हुंडरा टोला में बारिश से गरीब ग्रामीण का घर गिरा, सीओ से सहायता और आवास की मांग
हेरहंज प्रखंड के नवादा ग्राम अंतर्गत हुंडरा टोला निवासी राजेंद्र राम ने बुधवार दोपहर 2 बजे दिवाकर मिश्रा को एक आवेदन देकर सहायता राशि और आवास दिलाने की मांग की है। अंचल अधिकारी को दिए आवेदन में राजेंद्र राम ने कहा है कि बीते तीन-चार दिनों तक चक्रवात मोथा के कारण हुई बारिश से उनका घर गिर गया है, जिस कारण उनके घर में रखे अनाज कपड़े आदि भींग कर बर्बाद हो गए l