जमालपुर के मठना में ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्तापूर्ण के विरोध में प्रदर्शन किया। गंगा नहर से होते हुए भैसासुर टेढुआ गांव को जोड़ने वाला सड़क बनाया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार पर ग्रामीणों ने मनमानी का आरोप लगाया। बताया कि शिकायत के बावजूद सड़क की गुणवत्ता ठीक नहीं हो रही है। सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया।