शादी के महज छह महीने बाद कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांधाखार में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतिका मालती सिदार (23) ने कीटनाशक सेवन किया था, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मायके पक्ष ने पति जयकिशन सिदार पर प्रताड़ना और जबरन कीटनाशक पिलाने का आरोप लगाया है, जबकि पति का कहना है कि मालती ने खुद जहर खाया। नवविवाहिता क