धनबाद/केंदुआडीह: सिजुआ न्यू साइडिंग में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से पति-पत्नी और 2 साल की बच्ची की मौत, पुलिस जांच में जुटी
जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ न्यू साइडिंग में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी राजा अंसारी और अमीना खातून तथा उनकी दो वर्षीय पुत्री मायरा शामिल हैं। करंट लगने से मौत की आशंका है, पुलिस जांच कर रही है ।