लाडपुरा: रावतभाटा रोड़ पर कोलीपुरा घाटी व बोरबास के पास राहगीरों से लूटपाट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 निरुद्ध
Ladpura, Kota | Jan 11, 2026 शहर की आरकेपुरम पुलिस ने थाना इलाके के रावतभाटा रोड़ पर कोलीपुरा की घाटी व बोरबास के पास राहगीरों से लूटपाट करने के 4 आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया साथ ही 2 बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है। पुलिस अधीक्षक कोटा शहर तेजस्विनी गौतम ने रविवार श्याम 5:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 15 दिन से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र के रावतभाटा रो