छपरा: सोनपुर में जलस्तर घटने के बाद भी कई पंचायतें बाढ़ से प्रभावित, ऊंचे स्थानों पर रहने को मजबूर लोग
Chapra, Saran | Sep 16, 2025 मंगलवार को3बजे समाजसेवी लालबाबू पटेल ने बताया।सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के सबलपुर सहित अन्य पंचायत बाढ़ फ्लड की समस्या से जूझ रही है।इस बार की बाढ़ कई घरों को अपने आगोश में ले लिया।दो महिलाओं का दिवाल में दबने से हो गई।एक यूटीवर उसमें दबबकर गंभीर रूप से जख्मी