सुंदर नगर: सुंदरनगर के बग्गी संपर्क मार्ग पर बिगड़ी कार चालक की तबियत, राहगीर ने अन्य लोगों की मदद से पहुंचाया अस्पताल, बचाई जान
सुंदरनगर के बग्गी संपर्क मार्ग पर कार में बैठे चालक की एकाएक तबियत बिगड़ने पर राहगीर ने अन्य राहगीरों की मदद से उन्हें गाड़ी से बाहर निकालते हुए फौरन उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया,जहां पर उनका उपचार जारी है ।प्रत्यक्षदर्शी व राहगीर तारा चंद ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे बताया कि जब वर सड़क से पैदल गुजर रहे थे तो चालक बेसुध पड़ा था,अस्पताल भेजा गया।