पंडौल: सदर एसडीएम चंदनझा और नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती ने मधुबनी के गिलेशन मार्केट का निरीक्षण किया
मंगलवार दिन के 2:00 बजे मधुबनी सदर एसडीएम चंदन झा एवं मधुबनी नगर निगम के नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने मधुबनी के गिलेशन मार्केट का मंगलवार दिन के 2:00 बजे निरीक्षण किया है। इस मौके पर मधुबनी नगर निगम सशक्त स्थाई समिति बोर्ड के सदस्य वार्ड सह पार्षद मनीष सिंह,समाजसेवी प्रशांत राय के साथ-साथ अन्य अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित दिखे।