टेहरोली: बंगरा बंगरी में शारदीय नवरात्रि पर निकली विशाल कलश यात्रा, उमड़ा भारी जनसैलाब
तहसील टहरौली क्षेत्र के बंगरा बंगरी गांव में आज सोमवार को समय 4 बजे से महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा वाहनों से बेतवा नदी से जाकर विधि विधान पूर्वक मंगलमय गीतों का गान करते हुए महिलाओं के द्वारा जल भरकर लाया गया | युवाओं के द्वारा धार्मिक गानों पर जमकर नृत्य किया गया | कलश यात्रा का भ्रमण पूरे गांव में बड़े ही धूमधाम से किया गया |