वन मंडल अधिकारी श्री संजय रायखेरे ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा बोत्सवाना से चीतों को लाए जाने की तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में तैयारियों के निरीक्षण हेतु बोत्सवाना से आए तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 18 एवं 19 दिसंबर 2025 को गांधी सागर अभयारण्य का भ्रमण किया।गांधी सागर अभयारण्य में संचालित चीता प्रोजेक्ट के कार्य का निरीक्षण किया।