कैराना: कैराना में नाहिद कॉलोनी के निकट चलती बाइक से गिरी महिला, हुई मौत
Kairana, Shamli | Nov 10, 2025 कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर सुन्हेटी निवासी मलिका (44) अपने नाबालिग बेटे के साथ बाइक से जा रही थी। तभी नाहिद कॉलोनी के निकट महिला बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गई और लहूलुहान हो गई। वहां से गुजर रहे पंजाब के तैराक सादिक अंसारी द्वारा अपने साथी सुखविंदर सैनी के साथ इंसानियत दिखाते हुए अपनी गाड़ी से महिला को अस्पताल ले गया। महिला की मौत हो गई।