बलियापुर: आमझर में लायंस क्लब द्वारा नेत्र जांच शिविर, 150 मरीजों की हुई जांच
अंबिका हार्ड कोक भट्ठा परिसर में लायंस क्लब ऑफ धनबाद की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 150 मरीजों का नेत्र जांच किया गया। जिसमें मोतियाबिंद के दस मरीज पाये गये। जिसका ऑपरेशन चिरकुंडा अस्पताल में किया जायेगा। शिविर डॉ सूर्यकांत एवं उनकी टीम लायंस आरएन खरकिया नेत्र चिकित्सालय चिरकुंडा कर रहे थे।