डबवाली: गांव लोहगढ़ में जोहड़ किनारे झाड़ियों में पटाखे की चिंगारी से लगी आग, ग्रामीणों ने तत्परता से पाया काबू
Dabwali, Sirsa | Oct 21, 2025 डबवाली कस्बे के गांव लोहगढ़ में जोहड़ किनारे उगी झाडिय़ों में आग लग गई। आग लगने का कारण पटाखा की चिंगारी बताई जा रही है। मंगलवार शाम 6 बजे के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के जोहड़ की लंबे समय से सफाई नहीं की गई थी जिस कारण झाडिय़ां उगी हुई थी। पटाखे की चिंगारी गिरने से झाडिय़ों में आग लग गई। सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।