गोटेगांव: आखिवाड़ा नहर के पास बस संचालक का शव मिला, इलाके में फैली सनसनी, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
गोटेगांव थाना अंतर्गत अखिवाड़ा नहर के पास लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं वही परिजनों ने सिमरी बड़ी निवासी दो लोगो पर हत्या का आरोप लगाया हैं।वही गुरुवार मिली जानकारी के हिसाब से 45 वर्षीय आंनद राय की लाश आखिवाडा नहर के पास मिली थी बताया जा रहा हैं कि मृतक बस संचालक हैं और उसे सिमरी बड़ी निवासी दो व्यक्तियों ने खाना खाने बुलाया था और उसकी ह