नानपारा: जमोग में बारिश से कच्चा मकान ढहने से मजदूर परिवार बेघर, प्रशासन से राहत और मुआवजे की मांग
नवाबगंज के ग्राम पंचायत चर्दा के मजरा जमोग में बीती रात हुई बारिश में मजदूर छोटकू पुत्र कल्लू का कच्चा मकान बरसाती पानी के दबाव से ढह गया दीवार गिरने से मकान की पूरी संरचना क्षतिग्रस्त हुई मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है अब वह खुले आसमान के नीचे रहने की स्थिति बन गई लेखपाल ने पहुंचकर कहा कि घटना की जांच की जाएगी सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया