हिसुआ: धमौल पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार में अचानक टेंपो पलटने से एक महिला सहित चार लोग जख्मी
Hisua, Nawada | Nov 9, 2025 हिसुआ प्रखंड के धमाल पेट्रोल पंप के पास अचानक एक टेंपो पलटी मार दिया है जहां एक महिला सहित चार लोग जख्मी हो गए स्थानीय लोगों ने मदद किया नहीं तो एक बड़ा घटना भी हो सकता था सभी दावे हुए तो बाहर निकालकर अस्पताल में इलाज करवाने के लिए भेज दिया है। लगभग 6:00 बजे जानकारी रविवार को प्राप्त हुई है।