भिनाय: भिनाय थाना क्षेत्र के पडांगा निवासी नारायण पुरी को अवैध मादक पदार्थ मामले में न्यायाधीश ने किया दोष मुक्त
Bhinay, Ajmer | Sep 15, 2025 न्यायाधीश ने अवैध मादक पदार्थ मामले में आरोपी नारायण पुरी पुत्र मिट्ठू पुरी गोस्वामी निवासी पडांगा पुलिस थाना भिनाय को मादक पदार्थ के आरोप से दोष मुक्त करने का सोमवार शाम 4 बजे आदेश पारित किया है।16 जनवरी 2016 को भिनाय थानाधिकारी ने पडांगा में नारायण पुरी के मकान से अफीम डोडा पोस्त 40 किलो 800 ग्राम बरामद कर गिरफ्तार किया था।