भोगांव: बेवर क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंसों की हुई मौत
मंगलवार को हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से थाना क्षेत्र में दो भैंसों की मौत हो गई। बीती मध्य रात्रि ग्राम पदमनेर में विधवा मोर श्री पत्नी रामशरण पाल की भैंस आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मर गई। वही दोपहर लगभग 12:00 ग्राम जलालपुर में बिजली गिरने से शिवपाल सिंह राजपूत की भैंस मर गई।