डौण्डीलोहारा: संजय मंजू बैंस, जनपद सदस्य कुसुमकसा के सहयोग से कुपोषित बच्ची हुई सुपोषित
विभाग के साथ जागरुक जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य मंजू बैंस ने अपना हाथ आगे बढ़ाया और कुसुमकसा एक कुपोषित बेटी तेविशा को गोद लिया यहां बालिका गंभीर कुपोषित वेस्टिंग केटेगिरी में थी मंजू बैंस ने इस बेटी को गोद लिया और महिला बाल विकास के सतत् निगरानी में उनके विटामिन प्रोटीन प्रचुर मात्रा में मिलने वाले आहार के साथ दवाइयां भी उपलब्ध कराई अब वह सामान्य श्रेणी में है