बरियारपुर: तीन दिनो से लपाता 45वर्षीय मनोज कुमार चौरसिया पहुंचे अपना घर जो काफी बदहवास था
अपने घर से 1लाख 85 हजार रुपये लेकर अपने बहनोई को देने निकला था।वह रुपये भी उनके पास नहीं था।परिजन रुपये के बारे मे पुछ हीरहा था कि वह बैहोश हो गया। आनन फानन में परिजनो ने सदर अस्पताल मे भर्ती कराया जहॉ उसका ईलाज जारी है।