हिण्डौन: धंधावली टोल नाके पर लगे हुए कर्मचारियो को हटवाने की मांग 24 क्षेत्र के लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
हिंडौन धंधावली टोल नाके पर लगे हुए कर्मचारियों को हटाने की मांग को लेकर सोमवार दोपहर 2:00 बजे 24 सा क्षेत्र के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में बताया कि सूरौठ से 2 किलोमीटर धंधावली टोल नाका है। उक्त टोल नांका के पर अपराध्धिक प्रवृत्ति के लोग वर्तमान मे लगा रखे है उक्त लोगो पर कई मुकदमे विभिन्न न्यायालयो में विचाराधीन है।