आबापुरा: आंबापुरा थाना क्षेत्र में गैंगरेप की दिल दहला देने वाली वारदात, 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया
आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित में मध्यप्रदेश बॉर्डर के पास सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना सामने आई है। मामला 21 दिसंबर की रात का है, जो तीन दिन बाद उजागर हुआ। पीड़िता के अनुसार, वह रात करीब 8 बजे बाइक से अपने रिश्तेदार के साथ नोतरे में जा रही थी। महेशपुरा पंचायत के पास 2-3 बाइकों पर सवार 7-8 बदमाशों ने रास्ता रोका, रिश्तेदार के साथ मारपीट कर उसे भगा दिया।