पुरवा: मौरावां के पठकीटोला व बेनीगंज में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेंगू की जांच के लिए लिए सैंपल
Purwa, Unnao | Sep 25, 2025 मौरावां कस्बे के पठकीटोला व बेनीगंज में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर बुखार स्वास्थ्य संबधी बीमारी के 35 से अधिक मरीजों का सैंपल लिया है। मौरावा कस्बे के पठकीटोला मे करीब 26 वर्षीय युवक की मौत हो गईं थी। और कई लोग बीमार भी हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बे में कैंप लगा कर जांच के लिए सैंपल लिए।