तेलियरगंज टीवी कॉलोनी में कोबरा का रेस्क्यू कर सर्प मित्र ने सुरक्षित स्थान पर छोड़ा, लोगों ने ली राहत की सांस
Sadar, Allahabad | Sep 14, 2025
प्रयागराज में भले ही गंगा जमुना का जलस्तर घटने लगा है लेकिन जहरीला जीव जंतु का खतरा कहीं ना कहीं बना रहता है ऐसा ही नजर आज तेलियागंज टीवी कॉलोनी में देखने को मिला जब एक घर में कोबरा सांप निकल आया सर्प मित्र काफी देर मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा