फूलिया कलां: धनोप माताजी मंदिर में घटस्थापना के साथ नवरात्रा मेले का शुभारंभ हुआ
शक्तिपीठ धनोप माताजी का मेला घट स्थापना के साथ ही शुरू हुआ। जो 2 अक्टूबर को संपन्न होगा। मंदिर के पुजारी नवरत्न पंडा, रमेश चंद्र पंडा ने मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत की मौजूदगी में घट स्थापना कर मेले का आगाज किया | मेवाड के शक्तिपीठो में से एक प्राचीन शक्तिपीठ धनोप माता का मन्दिर भीलवाड़ा से 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।