गुना नगर: भुजरिया तालाब मंदिर में बड़ी चोरी, चोर ₹1.70 लाख, अंगूठी व भगवान के बर्तन ले उड़े, पुलिस जांच में जुटी
गुना कोतवाली थाना के भुजरिया तालाब मंदिर में बीती रात को बड़ी चोरी हो गई। घटना की सूचना पर 11 जनवरी सुबह कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जांच पड़ताल की। मंदिर के महेंद्र राघवेंद्र दास महाराज ने कहा, 1.70000 रुपए नगदी, एक सोने की अंगूठी और भगवान के चांदी के बर्तन चोरी हो गए। यह तीसरी बार चोरी हुई है। CCTV फुटेज सहित पुलिस जांच कर रही है।