अम्ब: करवा चौथ पर चिंतपूर्णी मंदिर में उमड़ी सुहागिनें, माता रानी से सुहाग की लंबी उम्र की मांगी प्रार्थना
करवा चौथ के पवित्र अवसर पर शुक्रवार शाम 4 बजे चिंतपूर्णी माता मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का खास माहौल देखने को मिला। सोलह श्रृंगार में सजी सुहागिनें माता रानी के दरबार में पहुंचीं और विधिवत पूजा-अर्चना कर अपने सुहाग की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की। माता रानी के जयकारों से मंदिर प्रांगण गूंज उठा। माँ को श्रंगार सामग्री और मिठाई अर्पित की।