भोगनीपुर: अब्दुल कलाम नगर पुखरायां में धूमधाम से निकाली गई टेसू की बारात, सम्पन्न हुआ टेसू झेंझी विवाह
पुखरायां कस्बे के अब्दुल कलाम नगर मोहल्ले में मंगलवार की रात करीब 10 बजे टेसू झेंझी का विवाह धूमधाम से संपन्न कराया गया। कस्बे वासी जानती व बाराती बने। कार्यक्रम स्थल से टेसू की बारात निकाली गई। जो कस्बे का भ्रमण करने के बाद वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंच समाप्त हुई। आचार्य ने मंत्रोच्चार व विधिविधान से टेसू झेंझी का विवाह सम्पन्न कराया।