केवटी रनवे: दरभंगा-केवटी-जयनगर पथ (एनएच 527बी) पर दो सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
दरभंगा-केवटी-जयनगर पथ (एनएच 527बी) में दो अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पाराडीह में दरभंगा की ओर से केवटी हाट आ रही सब्जी लदी पिकअप सड़क से नीचे खेत में पलट गई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पिकअप चालक को स्थानीय लोग और डायल 112 की पुलिस टीम ने इलाज हेतु डीएमसीएच भेजा।