झाझा: सिमुलतला के घोरपारण पहाड़ी में SSB की बड़ी कार्रवाई, जंगल से बरामद हुए हथियार व विस्फोटक
Jhajha, Jamui | Nov 29, 2025 शनिवार की सुबह 5:30 के करीबन 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जमुई के “बी” समवाय सिमुलतला ने विश्वसनीय इनपुट के आधार पर घोरपारण पहाड़ी के घने जंगल में निरीक्षक प्रदीप कुमार बर्मन के नेतृत्व में डी-माइनिंग व क्षेत्र प्रभुत्व गश्त चलाई। पटवा नाला के पास पुराने बोरे से देसी मस्कट रायफल, जिंदा कारतूस, कमर्शियल डेटोनेटर, अमोनियम नाइट्रेट, नेओजेल स्टिक और देसी बम समे