मंदसौर: गांव पिपलिया विशनिया में बारिश से मकान ढहा, मलबे में दबा सामान, हुआ हजारों रुपये का नुकसान
गांव पिपलिया विशनिया में बारिश से ढहा मकान,सामान दबा मलबे में, हजारों रुपये का नुकसान, बारिश से सोयाबीन सहित अन्य फसलें बर्बाद हो गई,गांव पिपलीया विश्नया में राहुल मालवीय का कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नही हुई।हादसे में काफी नुकसानी हुई है। खाने पीने के सामान सहित अन्य कई चीजें भी मलबे में दब कर नष्ट होगई। सूचना मिलने पर मल्हारगढ