वजीरगंज थानाक्षेत्र के सेहरिया निवासिनी गीता देवी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र दिया कि उसका विवाह 7 वर्ष पहले तरबगंज के सूरज के साथ हुआ था। विवाह में पिता ने क्षमतानुसार घरेलू सामान व 51हजार रुपया नकद दिया था। शादी के बाद से ही ससुर हरिराम,सास व ननद चन्दा देवी बाइक व दो लाख नकद रुपयों की मांग कर रहे थे। मांग पूरी करने में असमर्थता जताया