एगारकुंड: भारत कोकिंग कोल लि. सीवी एरिया के दहीबाड़ी व्यू पॉइंट स्थित ट्रांसफार्मर रूम पर सीआईएसएफ सहित पांच सुरक्षाकर्मी
भारत कोकिंग कोल लि. सीवी एरिया के दहीबाड़ी व्यू पॉइंट के पास स्थित ट्रांसफार्मर रूम पर पांच सुरक्षा कर्मियों सहित एक सीआईएसएफ जवान को बंधक बनाकर लुटेरों ने करीब 25 फीट केबल काट कर चलते बने। जिसकी कीमत करीब 15 हजार बताया जा रहा हैं। इस संबंध में कोलियरी प्रबंधक ने पंचेत ओपी में मंगलवार की सुबह 11 बजे आज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।