केशोरायपाटन: केशोरायपाटन में चंबल नदी के चुनरी उत्सव के दौरान चंबल नदी को 1551 फीट की चुनरी ओढ़ाई गई
केशोरायपाटन शहर में पूर्व मुखी भारती चंबल नदी में रविवार को चुनरी उत्सव के दौरान 1551 फीट की चुनरी ओढ़ाई। जेसीआई कोटा की ओर से आयोजित चुनरी मनोरथ कार्यक्रम का शुभारंभ मैत्रीय ऋषि आश्रम के महंत राम लखन दास त्यागी ने शुभारंभ किया।