रुदौली: CO रुदौली के साथ भ्रमण पर निकले SDM रुदौली को सड़वा गांव में राशन घटतौली की मिली शिकायत, SDM की जांच में कमी आई
खबर रुदौली तहसील क्षेत्र के सड़वा गांव की है, जहां का एक वीडियो सोमवार की सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वामें बताया गया है कि बीते रविवार की देर शाम SDM रुदौली विकासधर दुबे CO रुदौली आशीष निगम सूचना पर सड़वा गांव में सरकारी कोटे की दुकान पर घटतौली की मौके पर जांच किया तो सही पाया गया, SDM ने कार्यवाही का निर्देश दिया है।