बख्तियारपुर: करौटा के जगदंबा स्थान मोड़ पर बाइक और पिकअप वैन की टक्कर, 2 युवक जख्मी, पटना रेफर
बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे पटना बख्तियारपुर फोरलेन पर करौटा स्थित जगदंबा मंदिर के पास मोड़ पर फतुहा की तरफ से आ रही बाइक सवार ने फोरलेन सड़क से जगदम्बा मंदिर की ओर ग्रामीण सड़क पर जा रही पिकअप में जोरदार टक्कर मार दिया। दोनों वाहनों के इस टक्कर में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। इसके बाद जख्मी दोनों युवक को इलाज हेतु बख्तियारपुर CHC लाया गया।