तरैया: तरैया में निर्माणाधीन स्कूल का भवन गिरने से दो छात्राएं घायल, पुलिस जांच में जुटी
Taraiya, Saran | Sep 23, 2025 अनुमंडल के तरैया बाजार स्थित आर्दश मध्य विधालय के निर्माणाधीन भवन गिरने से दो छात्राएं घायल हो गयी इस दौरान दोनों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। मंगलवार की दोपहर बारह बजे आदर्श मध्य विधालय तरैया में नवीं कक्षा पढ़ रही दो छात्राओ पर तीन मंजिला भवन की एक दीवार गिर गयी जिससे काजल कुमारी व मुस्कान कुमारी गंभीर रुप से घायल हो गयी ।