बिंदकी: कोरसम में तालाब का पानी पीने गई लगभग ₹2 लाख की दो भैंसें हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर हुईं मौत
फतेहपुर जनपद के थाना कल्यानपुर क्षेत्र के अंतर्गत कोरसम गांव में शुक्रवार की शाम लगभग 6:00 बजे तालाब में पानी पीने के लिए घुसी पशु पालक बुद्धीलाल कोरी की दो भैंस हाई टेंशन लाइन के करंट के चपेट में आ गई जिससे दोनों की मौत हो गई। जिसके चलते पशुपालक तथा ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बताया गया कि मामले की सूचना हल्का लेखपाल को दी जाएगी जिससे मुआवजा मिल सके।