केराकत: ग्राम तेजपुर धाधिया में भाई के स्वस्थ होने पर मनीष ने दिखाई मिसाल, तालाब की मछलियों को नदी में किया आजाद
केराकत क्षेत्र के ग्राम तेजपुर धाधिया निवासी मनीष कुमार वर्मा ने अपने बड़े भाई के स्वास्थ्य लाभ की खुशी में अनोखा कदम उठाया। रविवार की सुबह करीब 11 बजे उन्होंने अपने निजी तालाब की आधे से अधिक जीवित मछलियों को आजाद करते हुए गोमती नदी में प्रवाहित कर दिया