नानपारा: नानपारा कोतवाली क्षेत्र की लापता विवाहिता 19 दिन बाद मिली, पुलिस ने सालारगंज से किया बरामद
नानपारा कोतवाली क्षेत्र में 19 दिन पूर्व एक विवाहिता के लापता होने का मामला सामने था 20 वर्षीय महिला की शादी 4 महीने पहले हुई थी वह उसे समय घर से गायब हुई जब उसका पति कहां लेकर जल चढ़ाने गया था इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज हुई थी काफी तलाश के बाद सालारगंज मोहल्ले से महिला को बरामद कर लिया गया है महिला ने बताया घर के हालात ठीक नहीं थे इसलिए चली गई थी।