सिवनी के कुरई ब्लाक के पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया गेट में आयोजित मिलेट्स एवं व्यंजन मेले का सफलतापूर्वक समापन हुआ।गुरुवार को बताया गया कि मेले में कोदो, कुटकी, चना, मसूर, तिल, उड़द और मूंग दाल सहित मिलेट्स उत्पादों के स्टॉल लगाए गए। साथ ही कोदो-कुटकी की खीर, इडली, अप्पे, मंगोड़े, मक्का रोटी और चना भाजी जैसे व्यंजनों ने पर्यटकों को खूब आकर्षित किया।