उदयपुर। उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर स्थित प्रसिद्ध श्रीनाथ काठियावाड़ी होटल में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार रात करीब 12:30 बजे होटल की रसोई में खाना बनाते समय कड़ाही में रखे अत्यधिक गरम तेल में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी रसोई में धुआं भर गया।